दाना देवी फाउंडेशन

"गो का दाना-गो तक जाना"

जय गो माता
|| ॐ करणी ||
जय गुरुदाता

गो आहार निर्माता हेतु

आप यदि गोवंश हेतु उत्तम चारा उत्पादन करते है या चारा सप्लाई करते है और दाना देवी फाउंडेशन को उचित मूल्य पर या निःशुल्क चारा, गो-आहार उपलब्ध करवाना चाहते है, तो निम्न फ़ार्म भरकर भेजे।

चारा/दाना सप्लायर के लिए निर्देश:- 
1. चारा गीला ना हो।(नमी नहीं हो)
2. चारे में कचरा, मिट्टी, रेत, कंकड़, ढेले आदि की मात्रा नहीं हो। 
3. चारा पुराना ना हो। 
4. एक  वैरायटी के चारे में अन्य प्रकार के चारे की मिलावट ना हो।
5. साफ़ सुथरा और पौष्टिक हो। 
 

गौमाता को चराकर उन्हें जलाशय तक घुमाकर जल पिलाने से मनुष्य अनंत वर्षों तक स्वर्ग में निवास करता है।